धनबाद,तोपचांची से फर्केश्वर महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी से एक महिला से साक्षात्कार करा रहे हैं जो गिरिडीह,रामनगर की हैं जिसका नाम अनीता कुमारी है वो परा शिक्षिका हैं जो कहतीं हैं की अभी पाँच महीनो से शिक्षिकों को मानदेय नहीं मिला है जिसके वजह से आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है और दूसरी समस्या है की सरकारी शिक्षक के लिए दो बार परीक्षा ले चूका है जिसमें उतीर्ण हुई हैं पर अभी तक सरकार बहाली नहीं कर पाई है, सरकार से गुजारिश करतीं हैं कि जल्द से जल्द बहाली करें इससे थोड़ी बेरोजगारी कम हो जाएगी और जिन स्कुलो में शिक्षक की कमी है वहां की समस्या भी दूर हो जाएगी।
