बोकारो : बोकारो जिला के नवाडीह प्रखंड के राली बेड़ा गाँव से गुनाराम किस्कू ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि राली बेड़ा गाँव में पिने का पानी का कोई सुविधा नही है यहाँ के लोगों को काफी परेशानी होती है। वे कहते हैं कि राली बेडा गाँव में तीन चापाकल है लेकिन तीनों में से एक भी ठीक नही है और इस गाँव में कुआं नही है। यहाँ के लोग नदी के पानी पिने को मजबूर हैं। वे कहतें है कि सरकार से अनुरोध है कि वे यहाँ पर पिने का पानी का व्यस्था कराये।ताकि यहाँ के लोगों की परेशानी कम हो।