धनबाद: धनबाद जिला के तोपचांची प्रखंड के खेराबेड़ा गाँव में पानी की बड़ी किल्लत है यहाँ जो भी चापाकल है वह सब ख़राब है और कुआं में सिर्फ ठंढे दिनों में ही पानी रहता है और बाकि के दिनों में नदी का दूषित पानी पिने को मजबूर हैं यहाँ के लोग। अत : सरकार से अनुरोध है कि वे यहाँ पर पिने का पानी मुहैया कराये।
