जिला धनबाद,प्रखंड तोपचांची से फरकेस्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की jmv पर 17 जुलाई 2014 को एक खबर चलायी गयी थी की प्रखंड क्षेत्र में डीटीटी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है,दर्जनो ग्रामीण डायरिया से पीड़ित। इसके बाद असर यह हुआ की प्रखंड चिकित्सा प्रभारी रेणु भारती अपनी टीम के साथ चैता पंचायत निरिक्षण के लिए पहुंची और लोगो को आवश्यक दवा और डाक्टरो की सलाह दिलवाई कहा की चापाकल का ही पानी पिए.आश्वाशन दिया की उन्हें जल्द ही और दवा उपलब्ध करायी जाएगी साथ ही नालियो,कुवो कचड़े युक्त जगहो पर डीटीटी दवा का छिड़काव किया गया.ग्रामीणो का कहना है की स्वास्थ के नाम पर ईलाज में लापरवाही बरती जा रही है.