चतरा:चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड से राजू कुमार कहते हैं कि चतरा जिला में रोजगार के आभाव होने के कारण यहाँ के अधिकतर युवा यहाँ से अन्य राज्यों में पलायन कर जाते हैं! लोग बरसात में कृषि कार्यों को करने के बाद वे पलायन कर जाते हैं!यदि अच्छी फसल होती है तब तो वे इसी क्षेत्र में रहकर जीवन यापन कर लेतें है लेकिन इस बार वर्षा सही से नही होने के कारण वे मजबूरन पलायन करने को मजबूर हैं! वैसे तो आज सरकार पलायन को रोकने के लिए तरह-तरह की योजनाये चला रही है,लेकिन सभी योजनाये बिचौलियों के माध्यम से चलाया जा रहा है, रिश्वतखोरी के बिना कोई भी काम नही होता है! जिससे यहाँ के युवा वर्ग परेशान हैं और वे इन परेशानियों से जूझना नही चाहते है यही वजह है कि वे धड्ले से अन्य राज्यों में पलायन कर जाते हैं!