झारखण्ड राज्य के काठीकुंड प्रखंड से बाबूराम मंडल मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं की दुमका जिला के काठीकुंड के बर्ताला पंचायत के अंतर्गत चिरुदी गांव के लोगों को पीने के पानी के लिए खेत के एक कुवा पर निर्भर रहना पड़ता है गर्मी के कारण कुवा सुख भी जाय करता है, तब समस्या और भी बढ़ जाती है. इनका कहना है की गांव में हैंड पम्प लगवाया गया था लेकिन पानी नहीं आने की िस्थितय में फिर दुबारा कोई प्रयास नहीं किया गया है और पिछले तिस साल से ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहें हैं.