जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड से जे.एम रंगीला झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि गोमिया प्रखंड स्थित पासी समुदाय के लोग निवास कर रहे है लेकिन आज भी यह समुदाय बुनियादी सुविधाओ से वंचित है।जैसे- बिजली,पानी,सड़क यंहा के लोग आज भी नाले का पानी पीने को मजबूर है।एक आंगनबाड़ी केंद्र खुला था लेकिन जल्द ही वह भी बंद हो गया है साथ ही इंदिरा आवास की भी लाभ इन्हें नहीं प्राप्त है।जिला कमिटी की एक टीम ने गुलगुलिया समुदाय का दौरा किया और इनके समस्याओ को बीडीओ के समर्थ लाने का आश्वाशन दिए है।