धनबाद: फरकेश्वर महतो ख़राबेड़ा, तोपचांची धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि ग्रामसभा को अनुदान राशि के लिए ग्रामीण लोगो ने उपायुक्त को आवेदन दी गई है। वे कहते हैं खेराबेड़ा गांव के नवयुवक अपने गांव के विकाश के लिए कार्य करना तो चाहते हैं लेकिन वे पैसे के आभाव में नहीं कर पाते हैं। उन्होंने ऐसा ही कुछ उदाहरण प्रस्तुत किया जिसमे बताया कि वर्ष 1991 में मणि महतो एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अपने खाते से एक चेक डेम बनाया था। उसी तरह नवयुवक रूपक महतो द्वारा प्रत्येक वर्ष 2000 पौधे लगाने किया जाता है। अत वे कहते हैं कि लोग बिना किसी सरकारी सहायता के गांव के विकास के लिए कार्य रहे हैं, यदि सरकार द्वारा अनुदान राशि उपलब्ध कराया जाता है तो वे इस कार्य के प्रति और अधिक रूचि दिखाते।