जिला गोड्डा प्रखंड गोड्डा पंचायत मखनी ग्राम बहरमंगी से डाक्टर दीपनारायण महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की आजकल बच्चो में बिमारिया हो रही है अधिकतर बच्चे सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़ित है प्रतेयेक पंचायत में स्वास्थ उपकेन्द्र है पर एक भी दवा उपलब्ध नहीं है ,पारासीटामोल भी नहीं मिल रहा है आखिर इतनी साड़ी दवा जाती कहा है प्रतेयेक स्वास्थ केंद्र में एंटीबायोटिक दवा, एंटीबायोटिक इंजेक्सन,एंटीबायोटिक सिरप,पारासीटामोल दवा वितरण के लिए दिया जा रहा है,तो ये दवा कहा जा रही है ये सारी दवा ANM बाहर जाकर चुपे चोरी बेच देती है अत: इस समस्या की जाँच की जाए जिससे मरीजो को दवा उपलब्ध हो सके.