अवनीश कुमार दुमका काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की काठीकुंड के एसबीआई बैंक सम्पोषित गोविंदपुर-साहेबगंज सड़क बनाया जा रहा है उसमे फेज-फ्रेजर का कार्य जीवीआर कंपनी देख रही है इस कंपनी का कार्य दुमका से बरहैट तक 48 किलोमीटर तक का सड़क निर्माण करना है.इस कार्य को इसे तीन वर्षो में पूरा करना था पर पांच वर्ष हो गए और कार्य पूरा नहीं हुआ है,इनका कार्य काफी धीमा है.और इनका जो प्लांट है हॉट मिक्स प्लांट उससे काफी जहरीला धुंवा उठता है.कंपनी का कार्य दो वर्ष में पूरा हा जाना था पर तीन वर्षो तक इसे अवैध रूप से चलाया जा रहा है,जिस प्लांट से जहरीला धुंवा उठता है उसका हाट पर काफी बुरा असर पड़ता है.और जो सड़क बनाया गया है उसमे भी काफी अनियमितता बरती गयी है.अभी से सड़क उखड़ने लगा है.क्योंकि बरसात के समय में पिचिंग का कार्य किया गया है. इसकी शिकायत ग्रामीणो द्वारा की गयी पर कोई करवाई नहीं हुई अत: मोबाइल वाणी के माध्यम से इस पर जल्द कार्रवाई की जाए.