अवनीश कुमार जिला दुमका,प्रखंड काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की काठीकुंड में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जो सड़क का निर्माण किया जा रहा है, उसमे अनियमितता बरती जा रही है.इसका ठिका रोजा कंस्ट्रक्शन कंपनी ने लिया है जो की गया की कंपनी है.इस कंपनी द्वारा करीबन दो माह से कार्य किया जाया जा रहा है काठीकुंड में और 48 किलोमीटर तक की सड़क बनानी है सड़क निर्माण में जो मटेरियल देनी है जैसे पहले मोरम मिटटी देना है वह नहीं दिया जा रहा है बल्कि दुसरे के खेतो की आम मिट्टी जो की बरसात में बह रही है वह डाला जा रहा है. साथ में पिचिंग रोड करना है ग्रेड 1 और 2 में चार इंच का देना है वह ना करके मात्र दो इंच किया जा रहा है.पथ पर जो पत्थर बिछाने है वह खदान या क्रशर से ना लाके बल्कि अवैध तरीके से मजदूरो द्वारा मंगवाए जा रहे है.ग्रामीणो द्वारा इसकी शिकायत की गयी है पर अभी तक कोई करवाई नहीं की गयी है. अत: इस तरह के गलत रोड कंस्ट्रक्शन कंपनियो पर लगाम कसी जाए.