धनबाद: तुलसी कुमार महतो चैता पंचायत खेराबेड़ा, तोपचांची धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि खेराबेड़ा गाँव में सड़क ख़राब होने के कारन से लोगो को काफी परेशानी हो रही है। वे कहते है सड़क की स्थिति इतनी ख़राब है कि आपातकालीन स्थिति में मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए वाहन चालको द्वारा दुगुना भाड़ा वसूला जाता है। अत: टुंडी विधायक से अपील है कि इस सड़क को मरोम्मत कराए ताकि लोगो इस को मदद मिले।