दुमका:बाबुराम मंडल ने काठीकुंड दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि काठीकुंड थाना पुलिस ने आलू बेरा निवासी किरानी हासदा को गिरफ्तार क्र झेल भेज दिया। दरअसल किरानी हसदा की पत्नी ने थाने में किरानी हसदा के विरुद्ध शराब पीकर मारपीट करने का शिकायत दर्ज किया था।