जिला कोडरमा से ओमकार विश्वकर्मा मोबाईल वाणी एक माध्यम से बताते हैं कि कोडरमा जिला के अंतर्गत डोमचांच प्रखंड के बग्रिडीह पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति बहुत ही ख़राब है वंहा न सेविका आती है न सहायिका और बच्चे भी नहीं आते हैं और सहायिका अपने घर पर ही केंद्र के रजिस्टर और खाता बही का काम पूरा कर लेती है और ग्रामीणो के विरोध करने पर कहती हैं की आपको जो करना है कर लीजिये,इस मामले पर स्थानीय लोगो द्वारा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को पत्र लिखा था पर आयोग द्वारा भी अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है इसलिए ग्रामीणो में विभाग के करवाई पर खेद जताया है।