जिला धनबाद के तोपचांची प्रखंड से फर्केश्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि चेता पंचायत के अंतर्गत खेड़ा-बेड़ा के ग्रामीणो की वर्षो पुराणी मांग जलापूर्ति योजना चयन योजना को मनमानी ढंग से दुसरे गाँव में लगाया गया है इसकी खुलासा हुई है।इस योजना का नाम खेड़ा बेड़ा जलापूर्ति योजना है लेकिन इस योजना ग्राम चेता में 1 मार्च 2014 को शिलान्याश phd मंत्री स्थानीय मुखिया के द्वारा सयुक्त रूप से किया गया।