ओमकार विश्वकर्मा कोडरमा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की गांव में अब भी लोगो में छुआ-छूत को लेकर भेद-भाव है। इन्हीने बताया गांव की एक महिला है जिनका नाम शांति देवी है लोग इन्हे डायन करार दे कर इनके साथ भेद भाव कर रहे है सुबह इनका चेहरा देखना तक अशुभ मानते है। इस तरह इन्हे गांव वालो की प्रताड़ना सहनी पड़ रही है। इनके द्वारा शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नही की गई है