हजारीबाग,सदर से मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन साथ में राहुल गिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से देश की शिक्षा वयवस्था पर कहते है की देश की शिक्षा वयवस्था झारखण्ड की शिक्षा वयवस्था को नहीं सुधार पाई है। जिसकी वजह से वे दिल्ली पढाई के लिए चले गए.वे देश के लिए सेवा करना चाहते है और कुछ बनने की चाहत रखते है साथ सभी युवाओ को सन्देश देते है की वे भी अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करे और देश की सेवा करे.