अभिषेक कुमार काठीकुंद दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की जिला संघ विभाग ने बिना परिवहन चलान के बिना चालित गाडियो को पकड़ा गया। इन्होने बताया ऐसे बिना चालान के गाड़ियों को चलाना राजस्व की चोरी है जो जिले के विकास में अवरोध ला सकती है अतः ऐसी नियमो को लागू कर इसे रोकना चाहिए