दुमका :अभिषेक कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी दे रहे है की उत्प्रेरकों की मासिक बैठक जिला मुख्यालय के साक्षरता मुख्यालय में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता DEO काठीकुंड प्रखंड साक्षरता के सचिव सुरेंदर हेमरोम की अध्यक्षता में हुई।इस बैठक में लोकशिक्षा को जारी रखने का आदेश दिया। इसमें प्रेरक उपस्थिति पंजी आवत निर्गत पंजी आदि पंजिओं का संचालन सुचारू रूप से करने का आदेश दिया। साथ ही सभी प्रेरकों को सूचना खिड़की में कार्य करने की बात की भी DEO द्वारा कही गई।प्रेरको ने विगत 14 माह से मानदेय नहीं मिलने व इससे हो रही समस्यों को सुलझाने का आश्वाशन देते हुए DEO ने कहा की आवंटन प्राप्त होते ही मंदी का अविलम्ब भुगतान कर दिया जायेगा मौके पर कई लोग उपस्थित थे