पूर्वीसिंघभूम: चित्रा मांझी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि घाटशिला में बिजली का करेंट लगने से बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि बिजली मिस्त्री बिजली के खम्भे में चढ़कर तार जोड़ रहा था उसी दौरान करेंट लगा और वो खंभे से निचे गिर पड़ा। आस-पास के ग्रामीणो ने उसे गंभीर हालत में पूरी घायल स्वर्णरेखा नर्सिंग सेंटर में भर्ती कराया जहाँ पर प्रस्थ्मिक उपचार के बाद उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गई। स्थानीय सांसद विद्युत वर्ण महतो ने कहा की बिजली मिस्त्री के इलाज के लिए संभव सुविधा दी