जिला धनबाद के तोपचांची प्रखंड से फरकेश्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि खेराबेड़ा गांव में इंदिरा आवास के पैसे की गड़बड़ी का मामला सामने आया है उक्त विषय पर झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा 3 दिन पहले ख़बर दिए जाने पर प्रखंड की ओर से भुगतान तो कर दिया गया पर लाभुक के खाते में पैसा नहीं पंहुचा है।लाभुक ने बताया की राशि के अभाव में आवास पूरा नहीं हो पाया है जबकि प्रखंड कार्यालय का कहना है कि 3 वर्ष पूर्व ही दो किस्तो में राशि भुगतान कर दिया गया है।इस की शिकायत कई बार प्रखंड कार्यालय में की गई है। उक्त इंदिरा आवास योजना २०१० की है।प्रखंड कार्यालय की ओर से पहला क़िस्त की राशि 3फ़रवरी 2011 को चेक के माध्यम से लाभुक को 22 हजार 5सौ रूपये की भुगतान की गई है।और दूसरी क़िस्त की राशि प्रखंड कार्यालय ने बैंक को लाभुक के लिए 24 फ़रवरी 2010 को चेक के माध्यम से निर्गत किया गया बैक ने उक्त रकम को प्रखंड कार्यालय के खाते से 9 मार्च 2011 को लाभुक के खाते से निकाला है।पर लाभुक को नहीं मिली है। इस की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी से बातचीत करने पर कहा है बैंक से भुगतान नहीं करना यह एक गंभीर मामला है।लाभुक के आबंटन पर कारवाही होगी।
