शैलेन्द्र सिन्हा दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से पशु पालन के विषय में बता रहे है की झारखण्ड पशु पालन अधीनियम के तहत अनुसूचित एवम जनजाति तथा गरीब विधवाओ को लाभुको के रूप में चयन का लक्ष्य रखा गया है और प्रत्येक लाभुको को 4 बकरी और एक बकरे की एक इकाई दी जाएगी।