फर्केश्वर महतो धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की की जिले में BCG के टिके से वंचित है बच्चे।आगनबाडी केंद्र में 5 महीनो से BCG का टिका बच्चो को नहीं लगाया जा रहा है। जहा स्वास्थ्य विभाग करोड़ो रूपए खर्च करने की बात करती है वही आगनबाडी में दवा के आभाव में टिका नहीं लगाया जा रहा है।इन्होने बताया जब सहियाहो से पूछा गया तो उनका कहना था की bcg की दवा बहुत महंगी है इसलिए केवल शिशुओ को ही दिया जाता है दुसरे बच्चो को नहीं।
