- संसद के दोनों सदनों में पेगासस जासूसी, कृषि कानूनों और अन्य मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण गतिरोध जारी। कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित रही । - संसद ने नारियल विकास बोर्ड-संशोधन विधेयक, 2021 और भारतीय हवाई अड्डा आर्थिक विनियामक प्राधिकरण विधेयक 2021 पारित किए। - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विशेष त्वरित न्यायालय को दो वर्ष तथा स्कूली शिक्षा के लिए समग्र शिक्षा अभियान को और पांच वर्ष जारी रखने की स्वीकृति दी। - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। - स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने केरल सरकार से कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सक्रियता से काम करने और एहतियात बरतने को कहा। - राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 48 करोड़ 52 लाख टीके लगाये गए। - देश में स्वस्थ होने की दर 97 दशमलव तीन-सात प्रतिशत हुई। - अमरीकी सेना प्रमुख जेम्स सी मैक्कॉनविले दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। - भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से 2-1 से हारी। - पहला टेस्ट: इंग्लैंड पहले दिन भारत के खिलाफ अपनी पहली पारी में 183 रन पर ऑलआउट हो गया।