जिला बोकारो से कैलाश गिरी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताना चाहते हैं कि कुछ दिनों से प्रभात खबर पर एक न्यूज छप रहा है की एक मंत्री के रिश्तेदार एवं उनका बेटा विभागो में हावी है,जिसमे टेंडर से लेकर ट्रांफर पोस्टिंग का खेल खेला जा रहा है जो की कानून अपराध है,पैसे के बल पर किसी के भी अधिकारो को ट्रांफर और पोस्टिंग करते हैं और लेन-देन की माध्यम से झारखण्ड को लुटने की कोशिश कर रहे है वैसे मंत्री का पर्दाफाश कर आगे लाने की जरुरत है,जो की अभी तक उनका नाम को दबा कर के रखे हुए हैं कि किस विभाग के किस मंत्री झारखण्ड को लुटने की कोशिश कर रहे हैं उनका खुलासा कर जनताओ के बिच में लाने की पहल करे ताकि उन मंतरियो को कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए।