पूर्वी सिंघ्भुम,घाटशिला से भाषा शर्मा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बतातीं हैं कि मलेरिया से कैसे बचें, आज कल बहुत सारे लोग मलेरिया के शिकार हो रहे हैं इसका कारण अभी के मौसम में होने वाले मच्छर, इससे बचने के लए मच्छरदानी का प्रयोग करें व कीटनाशक अगरबत्ती, जैसे चीजों का प्रयोग करें और मच्छर से बचें और घर के अगल-बगल पानी न जमने दें और साफ़ रखें, इससे मच्छर नहीं लगेंगे।