गिरिडीह,निमियांघाट से सुरेश प्रसाद पांडे झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि इनके चेत्र में जो PDS की जो दुकाने हैं वहां समय पर राशन नहीं मिलता है जिससे काफी परेशानी होता है, इसलिए राशन आपूर्ती पदाधिकारी डुमरी से अनुरोध करते हैं कि राशन बितरण के लिए एक ठीक समय सुनिश्चित कर दें।