गिरिडीह,निमियांघाट से सुरेश प्रसाद पांडे झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि इनके छेत्र में बिजली की समस्या बनी रहती है। ये बिजली विभाग से अनुरोध कर रहे हैं कि छेत्र में बिजली दें इससे बहुत कुछ लाभ होगा खास कर बच्चो के पढाई करने में और गर्मी से भी राहत मिलेगा।