धनबाद,तोपचांची के फर्केस्वर महतो उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिरिडीह,डुमरी के संकरडीह में है और बताते है की इस स्कुल में jmv की तरफ से एक मीटिंग की गयी जिसमे jmv के दर्जनों साथी उपस्थित हुए.स्कुल प्रांगन में देखने को मिला की स्कुल का चापाकल ख़राब पड़ा है साथ ही स्कुल की चाहरदीवारी भी नहीं बनी है अत: स्कुल प्रबंधन समिति और शिक्षा विभाग से मांग करते है की स्कुल में इन दोनों समस्याओ का समाधान किया जाए.