गोपाल कुमार बोकारो,चंदंक्यारी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की चंदंक्यारी में 6 बेड वाला अस्पताल आज तक नहीं बन पाया है टेंडर के अनुसार ढाई वर्ष में बन जाना चाहिए था पर नहीं बना है अगर ये अस्पताल बन जाए तो आम जनता और गरीबो के लिए अच्चा होता।सरकार से अनुरोध करते है की योजना पास हो जाती है ठेकेदार को खानापूर्ति के लिए दे दिया जाता है पर जांच नहीं होता है जांच होता तो अब तक अस्पताल बन चूका होता।साथ ही स्वास्थ बिमा कार्ड के अंतर्गत जो सुविधाए मुहैया होनी चाहिए वह नहीं होता जब लोग कार्ड लेकर जोधामोड़ से नीलम अस्पताल जाते है तो वह पर जाँच के नाम पर हजार-दो हजार ले लिया जाता है,आने-जाने का भाडा भी नहीं दिया जाता,खाना का भी पैसा ले लिया जाता है मरीजो से,जो की गलत है अत:झारखण्ड सरकार इन सब अवैध कार्यो की जाँच करे.जिससे गरीब जनता योजनाओ का लाभ ले सके.