दुमका:शैलेन्द्र शिन्हा ने दुमका ज़िले से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि दुमका ज़िले में दो माह से वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन एवं विकलांगो को पिछले दो माह से पेंशन लंबित है। इंद्रा गांधी राष्ट्रिय वृद्धावस्था पेंशन,राज्य सामजिक वृद्धावस्था पेंशन,इंदरा गांधी विधवा पेंशन एवं इंद्रा गांधी विकलांग पेंशन योजना से इन लाभुको को मिलने वाली राशि के नहीं मिलने से उनके समक्ष परेशानी हो गई है। सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत दी जाने वाली वृद्धा पेंशन की राशि आवंटन दो माह से नहीं हो रही है। वृद्धा पेंशन के भुगतान लाभुकों बैंक में खुला हुआ है और साथ ही ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था भी है। इस सम्बन्ध में सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निर्देशक ने बताया कि लाभुकों के कहते में मार्च महीने तक का राशि ट्रांसफर किया गया है,अप्रैल और मई महीने का आवंटन नही हुआ है। गौरतलब है कि जानकारी के आभाव में बुजुर्ग लाभुक बैंक के चक्कर काटने को मजबूर हैं।