सराइकेला,खरसावाँ से अख्तर हुसैन मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से बात कर रहे है और वो बता रहे है कि उनके दोनों बेटे को 20-20 किलो चावल मिलना था मगर उन्हें सिर्फ 5-5 किलो चावल ही मिला है। वो ये भी बता रहे है कि इसकी सिकायत इन्होने की है। अगर इसके बात भी कुछ नही हुआ या कल तक इन्हें पूरा चावल नही मिला तो आगे जायेंगे। इनका ये भी कहना है कि जब सरकार जन वितरण प्रणाली के दुकानदारो को पूरा चावल देती है बाटने के लिए तो ये क्यों नही देते है लोगो को पूरा चावल।