दसरथ महतो गिरिडीह,डुमरी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की गिरिडीह के बैंक ऑफ इण्डिया के निमियाघाट शाखा में बिना बिचौलिये के कोई भी काम नहीं होता। बैंक मैनेजर की मिलीभगत से शाखा में दर्जनो बिचौलिये हावी है.बैंक में खाता खुलवाना हो,पैसा की निकासी या जमा करना हो,या ATM फार्म भरना हो सभी कार्य के लिए बिचौलिये के पास जाना पड़ता है.पैसा निकासी के लिए सौ रुपये लेते है छुट्टी के समय में बैंक और बिचौलिये आपस में आधा-आधा पैसा बाँट लेते है आज वृधा पेंशन वालो की भीड़ लगी हुई है और पेंशन के तहत उन्हें चार सौ रुपये मिलते है जिसमे से बिचौलिये सौ रुपये ले लेते है पैसा निकासी के लिए भी हरेक फार्म में 10 रुपये लिए जाते है अत:बैंक ऑफ इण्डिया के उच्च अधिकारियो से अनुरोध है की दोषी वयक्तियो को चिन्हित कर उन पर कारवाई करे.