धनबाद:बैजनाथ महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह सन्देश दे रहे है कि आज 19 मई से 24 मई तक झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार राज्य के सभी प्रखंडो में आधिकार शिविर का आयोजन किया जा रहा है परन्तु तोपचांची प्रखंड के आज पहला ही दिन इस शिविर की शुरुआत नहीं हो सकी जबकि ग्रामीण समय से सभा स्थल पर पहुँच गए थे एवं श्रम विभाग के पधाकारी भी पहुँच गए थे लेकिन प्रखंड विकास पधाकारी के लापरवाही के कारण आज यह कार्यक्रम नहीं हो पाया। इसमें राज्य के सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिलनी थी और सुझाव का आदान प्रदान भी होना था और शिकायत भी सुनना था जिसमे पथ निर्माण विभाग, MANREGA आदि के कर्मिओं को स्टाल भी लगाने थे पर यह असफल हो गया।