धनबाद:फेर्केश्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह सन्देश दे रहे है कि तोपचांची प्रखंड के सभी नदी नाला सूख गए पूर्व में खेराबेड़ा नाला एवं चैता नाला में फ़िल्टर बनाया गया था। जिसमे पानी को रोका जाता था जिसके द्वारा साल भर पानी उसके द्वारा मिलता था परन्तु फ़िल्टर के आगे 1400000 रूपए की लगत से चेक डैम का निर्माण किया गया पर अब न तो उस चेक डैम में न तो उस फ़िल्टर में पानी रहता है।आधिकारी इस पर कभी ध्यान नहीं देते।