-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्‍यमंत्रियों के बीच कोविड-19 की स्थिति और टीकाकरण अभियान को लेकर चर्चा जारी। -केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने देश में कोविड-19 वैक्‍सीन की कमी को खारिज किया। अब तक नौ करोड से अधिक टीके लगाए गए। -मध्‍यप्रदेश सरकार ने कोविड के बढते मामलों के मद्दे नजर सभी शहरों में सप्‍ताहांत लॉकडॉउन लगाने की घोषणा की। -पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार समाप्‍त। -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सेशल्‍स के राष्‍ट्रपति ने सेशल्‍स में कई भारतीय परियोजनाओं का संयुक्‍त रूप से उदघाटन किया। -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा--भारत और सेशल्‍स के बीच हिंद महासागर क्षेत्र में मजबूत और गहरी साझेदारी है। -भारत और मालदीव आतंकवाद से निपटने के लिए द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने पर सहमत हुए। -श्री गुरु तेग बहादुर जी के चार सौवें प्रकाश पर्व पर देश उन्‍हें भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित करेगा। -खेलों में--नेथ्रा कुमाननओलिम्पिक के लिए क्‍वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला नाविक बनी। - आई.पी.एल. क्रिकेट का 14वां संस्‍करण आज से चेन्‍नई में शुरू होगा।