कैलाश गिरी,बोकारो से उनका कहना है की ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष 6 माह से नहीं है उसके बाद भी 32,00,000 की स्वीकृति के तहत भवनो का निर्माण किया गया है जिसमे 16 कमरो का निर्माण हो गया है इसमें यह भी देखा गया की अध्यक्ष के नहीं रहने के बाद भी काम हो रहा है.ग्राम शिक्षा समिति में मध्यान भोजन की पैसा निकासी सचिव व अध्यक्ष तक होता है उसी तरह भवन निर्माण के कार्य में भी उन्ही के आधार पर होता है.अगला साल स्कूल भवनो की गुणवता में बहुत सी खामिया बोकारो जिला में आया था जिसमे dsc तथा स्कूल के प्रधानाध्यापिका फसे थे जो अभी जेल के सलाखे पर है.शिक्षा मंत्री वैजनाथ राम तथा मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से आग्रह करना चाह रहे है की इन सब की जाँच करे तथा उचित कारवाई करे।