जिला दुमका से जीतेन्दर भगत मोबाईल वाणी के माधयम से बताते हैं पिछले चार पांच दिनो से बिजली की स्थिति काठीकुंड में इतनी लड़खड़ा गई है की बिजली 24 घंटे के बदले 1 घंटे ही रहती है,और यह ललमटिया में पॉवर ग्रिड की गिरने से लाईन की सप्लाई नहीं हो रही है,लेकिन बिजली बोर्ड अभी तक यह नहीं बता पाए है की यह खामिया कब तक ठीक होगी,इसकी जिम्मेदारी बिजली बोर्ड नहीं लेना चाहती हैं,जिससे आम जनता को बहुत परेसानी हो रही है,सरकार को इसे जल्द से जल्द ठीक करना चाहिए।