-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आत्‍मनिर्भरभारत के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए विभिन्‍न सुधारों के माध्‍यम से विश्‍वस्‍तरीयसमुद्री ढांचागत सुविधाएं तैयार करने पर जोर दिया। -संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार परिषदमें भारत ने कहा- इस्‍लामिक सहयोग संगठन - ओ आई सी को जम्‍मू-कश्‍मीर पर टिप्‍पणी करने का कोई हक नहीं है। आतंकवादियोंको पेंशन देने पर पाकिस्‍तान को आडे हाथो लिया। -स्‍पैक्‍ट्रम की नीलामी संपन्‍न।77 हजार आठ सौ 14 करोड रुपये से अधिक की कुल बोलियां लगीं। -असम और पश्चिम बंगाल में पहले चरण केचुनाव के लिए नामांकन शुरू। -गुजरात में सत्‍तारूढ भारतीय जनता पार्टीने राज्‍य की 31 जिला पंचायतों में जीत दर्ज की। -देश में अब तक एक करोड़ 48 लाख से अधिक लोगों को कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। -भारतीय स्‍टेट बैंक ने आवास ऋण पर ब्‍याज दर घटाकर 6 दशमलव सात प्रतिशत की। -देश में पिछले महीने दर्ज वस्‍तु निर्यातआंकडों से अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार के क्षेत्र में मजबूत वृद्धि का संकेत। -यूरोपीय हॉकी श्रृंखला के दूसरे मैचमें भारतीय पुरूष हॉकी टीम का सामना मेजबान जर्मनी से।