धनबाद,तोपचांची से फरकेस्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की सुधांशु जी ने बहुत ही जटिल समस्याओ को मोबाइल वाणी में दर्ज करा कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है,काफी साहसी है सरकार की और से बीपीएलधारियो को दर्जनो योजना दी जा रही है जैसे जननी सुरक्षा योजना,इंदिरा आवास योजना यदि इंदिरा आवास नहीं बना है तो पंचायत भवन में प्रतीक्षा सूचि टांगा गया है उस सूचि के अनुसार उन्हें आवास मुहैया कराया जाता है ,यदि किसी वयक्ति का नाम बीपीएल में नहीं है और उसका घर गिरने को है तो प्राथमिकता के आधार पर भवन देने का प्रावधान है बीपीएल से स्वास्थ कार्ड,बच्चो गैर सरकारी संस्थानो में नामांकन,लाल कार्ड और किसान क्रेडिट कार्ड,लोन की सुविधा इस बार उपलब्ध करायी गयी है इस योजना के तहत जिनके पास जमीं नहीं उन्हें जमींन भी उपलब्ध करायी जा रही है अगर आप किसी भी योजना की जानकारी और उस क्षेत्र में विकास चाहते है तो RTI कानून का प्रयोग करे.अत: सरकार की कई योजनाये है जरुरत है उन योजनाओ की सही जानकारी और उनका सही लाभ लेने की.