कुंदन कुमार दुमका,काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से झारखण्ड की शिक्षा वयवस्था पर कहते है की राज्य के स्कुलो और कॉलेजो में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात तो होती है पर बिना शिक्षक और मुलभुत सुविधाओ के गुणवत्तपूर्ण शिक्षा की बात नहीं की जा सकती।राज्य में प्राथमिक और मध्य विद्यालय में 13 वर्ष में मात्र 1100 शिक्षक की बहाली हुई है 230 प्लस 2 विद्यालयो में चार विषय के शिक्षक नहीं है 1232 अपग्रेड उच्च विद्यालय में एक भी शिक्षक नहीं है राज्य में शिक्षा के अधिकार नियम का हाल भी खराब है सरकारी स्कूलो में बच्चो को किताबे नहीं मिलती गैर सरकारी स्कूलों में बीपीएल परिवार के बच्चो का नामांकन निर्धारित मापदंडो के अनुसार नहीं होता।