धनबाद:संजय साजन झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए यह सन्देश दे रहे है कि कोडरमा जिले के बरितंद पथ पर अभी अभी हुए दुर्घटना में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमे 4 की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।बताया जा रहा है की एक ही परिवार क्वे लोग शादी समारोह से लौट रहे थे जब यह दुर्घटना हो गई।