कोडरमा:संजय साजन झारखण्ड मोबाइल के द्वारा यह सन्देश दे रहे है कि कोडरमा जिले में बढ़ते अपराध को काबू करने के लिए कोडरमा SP संगीत कुमारी द्वारा एक घम्भीर प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत अब कोडरमा के झुमरी तिलैया में अब मोटरसाइकिल से पुलिस गश्ती की जायेगी और किसी भी घटना होने पर पुलिस तत्काल पहुचेगी।तथा कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा और तुरंत करवाई की जायेगी।