कोडरमा:संजय साजन झारखण्ड मोबाइल के द्वारा यह सन्देश दे रहे है कि कोडरमा ले झुमरी तिलैया में लूट पाट की घटना को लेकर जहाँ एक ओर यहाँ के निवासी भयभीत थे। वही मात्र 48 घंटे के अंदर घटना में शामिल दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिए इसका नेतृत्व संगीता कुमारी कर रही थी।जान ले की कोडरमा के झुमरी तिलैया में लूट पाट की घटनाबहुत बढ़ चुकी थी इसमें अपराधियों द्वारा राहगीरों के साथ मार पीट,रूपए पैसे और मोबाइल लूटना शामिल था। लूटे गए सामन की बरामदगी ब्व्ही हो चुकी है।