दुमका:साधन सेन झारखण्ड मोबाइल के द्वारा यह सन्देश दे रहे है कि काठीकुंद एक पहाड़ी इलाका है और पहाड़ी होने के कारण यहाँ पर प्रचुर मात्रा में पथल पाया जाता है।कुछ व्यापारी अपने स्वार्थ को लेकर इन पत्थरो को तोड़ कर बेच रहे जिसके कारन प्रकृति की शोभा ख़राब हो रही है।इस अवैध खननं को लेकर किसी भी तरह कि कानूनी करवाई नहीं हो रही है। अगर इसी तरह खननं होता रहा तो काठीकुंद की सुन्दरता मिट जाएगी। सर्कार इस पर कानूनी करवाई करे।