झारखंड राज्य के रामगढ़, पतरातू से डॉक्टर आशीष मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि 2019 में झारखण्ड राज्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से यह सन्देश दिए हैं कि जो रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू प्रखंड के एके पंचायत में मुखिया का चयन किया गया है, वह पांच हजार जनता के आधार पर किया गया था। जबकि इस पंचायत की आबादी इतनी नहीं है। साथ ही अबतक मुखिया के द्वारा कोई भी विकास का कार्य नहीं किया गया है। अतः एके पंचायत एवं सीसीएल सौंदा पंचायत को एक में मिला कर पुनः पंचायत का चुनाव किया जाए।