कोडरमा:झुमरीतलैया से दिवाकर झा जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की महिला हिंसा की समस्या तब तक निदान नहीं मिले,जब तक महिलाये शिक्षित नहीं हो और अपने को जब तक शशक्त न बनाया हो।इनके सहायता के लिए सरकार ने विभिन्न पंचायतो में विविध सहायता केंद्र खोले है,जहाँ महिलाये निशुल्क क़ानून प्राप्त कर सके।