जिला दुमका के काठीकुंड प्रखंड से अवनीश कुमार झारखण्ड मोबाइल वानिके माध्यम से बताते है कि प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना की अनियमित्ता काफी बढ़ रही है।पिट्कुरिया से तिलाई टाढ के बिच बनी 4 किलोमीटर की सड़क में काफी अनिमिकता बरती गई है जिसके कारन ग्रामीणों ने सड़क कार्य को बंद करवा दिया है। और यह बताया गया है की इस कार्य में काफी ख़राब गुणवक्ता वाले सामानों का प्रयग किया जा रहा है।साथ ही सुचना बोर्ड के बिना कार्य कराया जा रहा है तथा खेतो से मिटटी काट कर सड़क में डाला जा रहा है।अत:सम्बंधित विभाग से अनुरोध है की इस सड़क कार्य की जाँच की जाए।