दुमका से जीतेन्द्र भगत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की हमारे समाज की स्तिथि आज बहुत ही गन्दी हो गई है आजकल जिस तरह के सिनेमा और गाने आ रहे है वह समाज को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है वंही सेंसर भी इस तरह के अभद्र गीत व् सिनेमा पर अंकुश नहीं लगाता है, इन्होने कहा आज भोजपुरी संगीत का स्तर इतना गिर गया है की इसे संगीत की सूचि में भी नहीं रखा जा सकता है