गिरिडीह से शिव चरण वर्मा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की 16व़ी आर्थिक जनगणना हुई है उसमे कार्यरत लोगो को अभी तक मानदेय नहीं मिला है इन्होने गिरिडीह उपयुक्त से अपील की अहि की जनगणना कर्मियो की मानदेय का भुगतान तुरंत किया जाये। अधिकारियो द्वारा केवल अगले माह का आशवासन दिया जा रहा है कई महीने बीत जाने के बाद भी कर्मियों को कोई भुगतान नहीं मिला है इन्होने बताया है अब अधिकारी यह भी कह रहे है की अब किसी को कोई मानदेय भुगतान नही की जा सकेगी इसके पीछे कारण यह भी हो सकती है की सरकार द्वरा अनुदित राशी का धिकरियो द्वारा ही बन्दर बाँट किया गया हो। इन्होने सरकार से इसकी जांच की अपील की।